Women’s Day: महिलाओं ने चलाई ट्रेन, कानपुर का गोविंदपुरी बना पहला महिला रेलवे स्टेशन
लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्तर रेलवे ने महिला कर्मचारियों को तोहफा दिया. राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन चलाई गई जिसमें लोको पायलट से लेकर पूरा महिला स्टाफ रहा. वहीं कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को महिलाओं द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन के रूप में आरंभ किया गया. उत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी रवाना की गई.
इस ट्रेन में महिला लोको पायलट से लेकर टीईटी और जीआरपी का महिला स्टाफ तैनात रहा. इस ट्रेन में टीटीई के रूप में मुंद्री देवी, विजय लक्ष्मी, शशिबाला पाल, नारायणी देवी तथा उर्मिला देवी तैनात थी, जबकि सहायक लोको पायलट के रूप में ममता यादव तैनात थी.