डोकलाम में चीन की चालबाजी की खबरों पर वीके सिंह बोले- न लें टेंशन, यथास्थिति है बरकरार
नई दिल्ली : भारत के विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह का कहना है कि डोकलाम क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है. उन्होंने यह जानकारी गुरुवार को राज्यसभा में दी. डोकलाम क्षेत्र में चीनी गतिविधियों में वृद्धि होने संबंधी मीडिया खबरों के बीच सरकार ने कहा कि पिछले साल अगस्त में वहां दोनों देशों द्वारा सैनिकों को हटा लिए जाने के बाद विवादित स्थल और उसके आसपास कोई नया घटनाक्रम देखने को नहीं मिला है. चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने गुरुवार को भारत-चीन के बीच संबंध बेहतर करने को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी को एक-दूसरे से लड़ाई छोड़कर साथ में डांस करना चाहिए.
राज्यसभा में दी जानकारी
वीके सिंह ने राज्यसभा को बताया कि डोकलाम क्षेत्र से 28 अगस्त, 2017 को भारतीय और चीनी सैनिकों को हटा लिए जाने के बाद से विवादित स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में कोई नया घटनाक्रम नहीं देखने को मिला है. क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है. उन्होंने कहा कि सरकार को चीन के समुद्री शक्ति बनने के कथित मंसूबे की जानकारी है. इस रणनीति के एक भाग के रूप में, चीन भारत की समुद्री सीमा के आसपास के क्षेत्र सहित हिंद महासागर में तटस्थ देशों में सपोर्ट बेस, बंदरगाह और अन्य ढांचागत सुविधाओं का विकास कर रहा है.