राष्ट्रपति ने तेलगू देशम पार्टी के सांसदों के इस्तीफे को दी मंजूरी, PM के पास रहेगा नागर विमानन मंत्रालय
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलगू देशम पार्टी के सांसदों अशोक गजपति राजू पशुपति और वाई.एस. चौधरी का मंत्री पद से इस्तीफा आज (9 मार्च) स्वीकार कर लिया. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने मंत्री परिषद् से राजू और चौधरी का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है. मोदी सरकार में राजू नागर विमानन मंत्री थे जबकि चौधरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी और भू विज्ञान राज्य मंत्री थे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि नागर विमानन मंत्रालय का कामकाज प्रधानमंत्री देखेंगे.’’
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर दिया इस्तीफा
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में असफल रहने को लेकर लगातार विपक्ष के हमले झेल रही तेदेपा ने 8 मार्च को मोदी सरकार से हटने का फैसला लिया. हालांकि, पार्टी ने राजग का हिस्सा बने रहने का फैसला लेकर दोबारा दोस्ती करने का रास्ता भी खुला रखा है. तेदेपा को दो मंत्रियों ने कल देर शाम प्रधानमंत्री से भेंट कर अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा था.