सोनिया गांधी बोलीं- बीजेपी कांग्रेस को मुस्लिम पार्टी ठहराने में जुटी
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बीजेपी पर कांग्रेस को लोगों के बीच मुस्लिमों की पार्टी के रूप में प्रचारित करने का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को उकसाने का भी आरोप लगाया. साथ ही सवाल भी उठाया कि क्या बीजेपी की सरकार बनने से पहले देश में कुछ हुआ ही नहीं था. क्या देश 26 मई, 2014 से पहले बड़ेे ब्लैक होल के समान था.
हर मंदिर गए, लेकिन प्रचार नहीं किया
राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपने के बाद पहली बार सोनिया गांधी ने सार्वजनिक मंच में शिरकत की और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. सोनिया गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि वह राजीव गांधी के साथ यात्रा करने के दौरान कहीं भी जाती थीं तो हमेशा उस स्थान पर स्थित हर बड़े मंदिर जाती थीं, लेकिन कभी भी उन्होंने इसका दिखावा नहीं किया.