इस सवाल पर राहुल गांधी ने सिंगापुर से किया था PM मोदी पर हमला, पूछने वाले शख्स ने दी कांग्रेस को ‘धमकी’
नई दिल्ली: राहुल गांधी की ओर से सिंगापुर के एक विश्वविद्यालय में संबोधन के दौरान पीके बसु नाम के शख्स की ओर से पूछे गए सवाल पर उठा विवाद बढ़ता दिख रहा है. पीके बसु ने जी न्यूज से बातचीत में कहा कि वह कांग्रेस के खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे. आरोप है कि कांग्रेस ने उनके सवाल के बाद राहुल गांधी की ओर से दिये गये जवाब से छेड़छाड की है. पीके बासू ने ट्वीट को लेकर कांग्रेस को कोर्ट में घसीटने और लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दी है.
पीके बसु का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. दो तरह के वीडियो रिलीज हुए. एक जिसे कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है और दूसरा जिसे पीके बसु को टैग करते हुए वीडियो से हुई छेड़छाड़ को दिखाने के लिए रिलीज किया गया है. हालांकि
कुछ मीडिया समूह ने इस पूरी बातचीत का लंबा वीडियो भी शेयर किया है, जो उस पूरी बातचीत की असलियत को साफ कर देता है.