जोश, जज्बे और शौर्य की कहानी है ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’, देखें ट्रेलर
नई दिल्ली: परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह पर उन्हीं के नाम से बन रही बायोपिक फिल्म का ट्रेलर आ रिलीज हो गया है. यह फिल्म भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में चीनी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने वाले बहादुर सिपाही की बायोपिक ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर में भारत-चीन युद्ध को लेकर बेहतरीन सीन दिख रहे हैं, और पंजाबी फिल्म का ट्रेलर काफी जानदार लग रहा है. फिल्म में सूबेदार जोगिंदर सिंह के किरदार में पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल नजर आएंगे.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राशिद रंगरेज द्वारा लिखित, सिमरजीत सिंह निर्देशित और सुमीत सिंह द्वारा तैयार की गई फिल्म ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ की शूटिंग काफी मुश्किल भरी लोकेशंस में हुई है. परमवीर चक्र विजेता पर बन रही यह बायोपिक पंजाबी के अलावा तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी. फिल्म में गिप्पी सूबेदार जोगिंदर सिंह की जिंदगी के 3 हिस्से दिखाएंगे और तीनों हिस्सों में वह अलग अंदाज में दिखने वाले हैं, इस वजह से भी उन्हें फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा. बता दें, यह फिल्म 6 अप्रेल को रिलीज होगी. आप भी देखें इस फिल्म का ट्रेलर.
यह एक वीर सैनिक की जिंदगी और घटनाओं पर आधारित है, जो अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए जुनून और दृढ़ संकल्प से प्रेरित था. सूबेदार जोगिंदर सिंह सिख रेजिमेंट के असाधारण सैनिकों में से एक थे, जिन्हें भारत-चीन युद्ध 1962 के दौरान राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए, असाधारण साहस और उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सर्वोच्च वीरता पुरस्कार-परम वीर चक्र से नवाजा गया.