भारत को 36 और राफेल जंगी विमान बेचकर पावरफुल बनाना चाहता है फ्रांस
नई दिल्ली: फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा राफेल जेट जंगी विमान कार्यक्रम को द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का अहम पहलू करार देने के साथ ही फ्रांस ने भारत द्वारा 36 और राफेल जेट विमान खरीदने के विषय पर वार्ता शुरु करने के प्रति अपनी इच्छा प्रकट की. सूत्रों ने मुताबिक, हाल ही में फ्रांस सरकार ने संकेत दिया है कि उसकी इच्छा है कि दोनों पक्ष भारतीय वायुसेना के वास्ते और राफेल जेट जंगी विमानों की खरीद की घोषणा करे. सूत्रों ने बताया कि राफेल सौदे का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैक्रों की भेंटवार्ता के दौरान उठा. मैक्रों ने मोदी के साथ वार्ता के बाद कहा, ‘भारत ने (राफेल जंगी जेट) इस संबंध संप्रभु फैसला किया और हम इस क्षेत्र में प्रगति की निगरानी कर रहे हैं. हम बिल्कुल चाहते हैं कि यह कार्यक्रम चलता रहे.’ भारत ने 36 राफेल जंगी जेट विमान खरीदने के लिए 2016 में फ्रांस के साथ दोनों सरकारों के बीच सौदा किया था.
आतंकवाद के खिलाफ साथ है दोनों देश
बढ़ता आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश अपनी अपनी रणनीतिक साझेदारी को एक नई गति दे रहे हैं. रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष और उच्च प्रौद्योगिकी में सहयोग के लंबे इतिहास का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों पर दोनों देशों में द्विदलीय समर्थन है. उनका कहना है कि हम गहरे रक्षा संबंधों को साझा करते हैं और इस क्षेत्र में फ्रांस हमारे सबसे भरोसेमंद साझेदारों में से एक है. हमारे रक्षा बलों की सभी सेवाएं नियमित रूप से चर्चाएं और संयुक्त अभ्यास आयोजित करती हैं. रक्षा उपकरणों और निर्माण में हमारे बीच मजबूत संबंध हैं. हम रक्षा क्षेत्र में फ्रांस की मेक इन इंडिया प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं.
आईएसए शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. आईएसए भारत और फ्रांस की संयुक्त पहल का परिणाम है. आईएसए शिखर सम्मेलन में कई देशों एवं सरकार के प्रमुखों के शामिल होने की संभावना हैं. इसमें ठोस परियोजनाओं पर जोर दिये जाने की संभावना है.
आज करेंगे ताज का दीदार
रविवार को इमैनुएल मैक्रों ताज महल का दीदार करने आगरा जाएंगे. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 12 मार्च को उत्तर प्रदेश जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, यहां वह प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री के साथ वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सौर संयंत्र का उद्घाटन भी करेंगे.