हुक्का पार्लर्स पर बनेगा कानून, नियमन के लिए विधेयक लाएगी महाराष्ट्र सरकार: मुख्यमंत्री
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार जल्द ही हुक्का पार्लरों के नियमन के लिए विधेयक ला सकती है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (19 मार्च) को कहा कि राज्य सरकार हुक्का पार्लरों के नियमन के लिए एक विधेयक लाने की तैयारी कर रही है, जिसे मूर्त रूप जल्द दिया जाएगा. गौरतलब है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस कांग्रेस के विधान पार्षद संजय दत्त की तरफ से पेश किए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर अनुपूरक प्रश्नों के जवाब दे रहे थे. सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हुक्का पार्लर युवाओं तक मादक पदार्थों के पहुंचने के प्रमुख स्रोत हैं और अभी इसके नियमन के लिए कोई कानून नहीं है.
‘निवेश आकर्षित करने के लिए महाराष्ट्र से लें सबक’
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार (19 मार्च) को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल को कहा था कि वे निवेश आकर्षित करने के लिए महाराष्ट्र से सबक लें. देसाई ने कहा, ‘महाराष्ट्र में निवेश आकर्षित करने के अभियान के बाद ऐसे ही अभियान उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में आकर्षित किए गए. दोनों कार्यक्रमों के उद्घाटन अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि इन राज्यों को निवेश आकर्षित करने के तरीके महाराष्ट्र से सीखने चाहिए.’
शीत सत्र में भी उठा था मुद्दा
महाराष्ट्र के शीत कालीन सत्र के दौरान भी ये मुद्दा उठा था. विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने हुक्का पार्लरों पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया था. आपको बता दें कि हुक्का पार्लरों में नशीली वस्तुएं आसानी से मिल जाती है, जिस वजह से युवा इनसे आदि हो रहे हैं. इसलिए सरकार इस पर कार्रवाई करने के मूड में है.
हुक्का पार्लरों को लेकर नहीं है कोई कानून
हुक्का पार्लरों के नियमन के लिए सरकार इसलिए भी विधेयक लाने की तैयारी में हैं, क्योंकि इसको लेकर अब तक महाराष्ट्र में इसको लेकर कोई कानून नहीं बना है. इसी कारण कई हुक्का पार्लर अवैध रूप से चल रहे हैं.
कमला मिल कंपाउंड में हुआ था हादसा
साल 2017 में कमला मिल कंपाउंड में स्थित मोजोस बिस्त्रो पब में हुक्के की चिंगारी से ही भयंकर आग लगी थी. इस हादसे में करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 56 लोगों के जख्मी होने की सूचना थी. इस हादसे के बाद ही सरकार ने हुक्का पार्लरों पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया था.