राज्यसभा चुनाव : 6 राज्यों में 26 सीटों पर मतगणना जारी, छत्तीसगढ़ में 1 सीट बीजेपी ने जीती
नई दिल्ली : 6 राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों के लिए मतगणना शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है. इन सीटों पर शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू हुई वोटिंग प्रकिया शाम चार बजे खत्म हुई. जिन 6 राज्यों की 25 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव हुए उनमें यूपी की 10 सीटें, पश्चिम बंगाल की 5, कर्नाटक की 4, तेलंगाना की 3, झारखंड की 2 और केरल व छत्तीसगढ़ की 1-1 सीट शामिल है.
यूपी पर है नजर
सबसे दिलचस्प मुकाबला यूपी में है जहां बीजेपी ने 9 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं वहीं सपा और बीएसपी ने एक-एक प्रत्याशी को खड़ा किया है. बीजेपी के 8 और सपा के इकलौते प्रत्याशी की जीत तो निश्चित है लेकिन मामला 10वीं सीट पर फंसा है. यहां मुकाबला बीजेपी और बीएसपी के बीच है. सपा ने वादा किया था कि उसके विधायक बीएसपी प्रत्याशी को वोट करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सपा के समर्थक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने सपा प्रत्याशी जया बच्चन को वोट किया है. निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने बीएसपी प्रत्याशी को वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव का समर्थक हूं बीएसपी नहीं. उन्होंने कहा ‘मैंने जया बच्चन को वोट दिया है.’
वहीं निर्दलीय विधायक, निषाद पार्टी और सपा के ही एक विधायक ने बीजेपी के पक्ष में वोट देने की घोषणा की है. यहां तक की एक बीएसपी विधायक ने भी बीजेपी के लिए वोट करने की बात कैमरे के सामने कबूली है. बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट डाला. उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी को वोट दिया है. उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं योगी जी को वोट दे रहा हूं. मैंने अंतरात्मा की की आवाज पर वोट दिया.’ इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि वह बीजेपी को वोट देंगे. वहीं, सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी कॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी को वोट दिया.
इसके बाद निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने भी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा कि ‘हम महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) के आदेश का पालन करने जा रहे हैं. महाराज जी हमारे अभिभावक हैं. यह अंतररात्मा की आवाज है. उनकी एक साल की कार्यशैली को देखते हुए हम उनके हाथों को मजबूत करने जा रहे हैं. बीजेपी की 9 सीटें पक्की हैं.’ उधर, निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा ने भी बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की.
भाजपा के 9 उम्मीदवार जीतेंगे- सपा विधायक
वहीं, इन चुनावों में मतभेद भी खुलकर सामने आए. वहीं, सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी बीजेपी को वोट दिया. नितिन अग्रवाल ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा के 9 उम्मीदवार जीतेंगे. सपा-बसपा ने उपचुनाव में जो गठबंधन किया, वह सही नहीं है और जनता इन्हें करारा जवाब देगी. मैं यही कहना चाहता हूं कि जो पार्टी समाज की सेवा करने वालों की बजाय मनोरंजन करने वालों को उम्मीदवार बनाए, वह हार का मुंह ही देखेगी.
यूपी से राज्यसभा में बीजेपी के नौ सदस्यों की एंट्री होगी- मौर्या
यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की प्रत्येक सीट के लिए 37 विधायकों के मत की दरकार होती है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि ‘केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी में बीजेपी सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी. इस बार यूपी से राज्यसभा में बीजेपी के नौ सदस्यों की एंट्री होगी.’
UP में चुनाव निर्णायक
दरअसल, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी की तरफ से एक-एक अतिरिक्त उम्मीदवार उतार दिया, जिसके बाद राज्यसभा चुनाव का मुकाबला काफी रोचक हो गया. चुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी को हाईकोर्ट ने तगड़ा झटका दिया. बांदा जेल में बंद बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी और फिरोजाबाद जेल में बंद सपा के विधायक हरिओम यादव राज्यसभा चुनाव में वोट देने पर रोक लगा दी, जिससे दोनों पार्टियों का एक-एक वोट कम हो गया है. दोनों पार्टियों के लिए उपचुनाव के नतीजों के बाद ये चुनाव किसी अग्निपरिक्षा से कम नहीं है, क्योंकि एक बार फिर सपा और बसपा के गठबंधन की सियासी ताकत के मायनों को आंकने में ये चुनाव निर्णायक होगा और अगर ‘क्रॉस वोटिंग’ हुई तो विपक्ष के लिए मुसीबत बढ़ सकती है.