गतिरोध खत्म करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष बुला सकती हैं सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने, कावेरी जल विवाद समेत कई मुद्दों पर सदन में लगातार पिछले 16 दिनों से जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की . आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्पीकर सदन में गतिरोध को समाप्त करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुला सकती हैं.
संसद में नहीं हो सका है कामकाज
पांच मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होने के बाद से अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के हंगामे के कारण अब तक कामकाज नहीं हो सका है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने सुमित्रा महाजन से मुलाकात की. इसके बाद कांग्रेस और फिर बीजद तथा अन्य दलों के नेताओं ने स्पीकर से मुलाकात की.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘अगर गतिरोध जारी रहता है, तब वह सर्वदलीय बैठक बुला सकती हैं. ’’ सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस चाहती है कि सबसे पहले उसकी ओर से सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को लिया जाए. लेकिन उसे बताया गया कि इसी प्रकार का नोटिस तेदेपा के थोटा नरसिम्हन ने सबसे पहले दिया है . उन्होंने कहा कि इसके बाद कांग्रेस का नोटिस और फिर वाईएसआर कांग्रेस का नोटिस आया. स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से भी इस संबंध में चर्चा की .
16वें दिन भी कार्यवाही बाधित रही
बता दें संसद के दोनों सदनों में पिछले तीन सप्ताह से जारी गतिरोध मंगलवार को भी जारी रहा और लगातार 16वें दिन भी कार्यवाही बाधित रही. लोकसभा में सरकार के खिलाफ विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामे के कारण आगे की कार्यवाही नहीं हो सकी वहीं राज्यसभा में अन्नाद्रमुक सदस्यों के व्यवधान के कारण सेवानिवृत्त हो रहे करीब 40 सदस्यों का विदाई भाषण नहीं हो सका.