नोएडा: कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरी शटरिंग, 7 मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 71 में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बिल्डर की कंस्ट्रक्शन साइट पर शटरिंग गिर जाने से कई मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और राहत दस्ता मौके पर पहुंचा और दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू किया गया. इस हादसे में करीब 7 मजदूर घायल हो गए हैं. हादसे के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया. सभी एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में लग गए. जानकारी के मुताबिक, दोपहर तक राहत कार्य जारी था.
हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 71 में कई बिल्डरों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इन्हीं बिल्डरों के प्रोजेक्ट में से एक की कंस्ट्रक्शन साइट में शटरिंग गिर जाने से इसके नीचे कई मजबूर दब गए. मजदूरों की चीख पुकार सुनकर आसपास के कई लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, उनके इस प्रयास से मलबे में दबे कुछ मजदूरों को बाहर निकाला जा सका, हालांकि दोपहर तीन बजे तक बचाव कार्य जारी था.
हादसे में घायल हुए 7 मजदूर
नोएडा के सेक्टर 71 में हुए इस हादसे में 7 मजदूरों के घायल होने की सूचना है. इन सभी घायल मजदूरों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 2 मजदूरों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इस हादसे में अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की सूचना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस का कहना है कि ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मौके से घायल मजदूरों को निकाले जाने का कार्य जारी है.