इटावा: नाबालिग को बंधक बनाकर 8 दिनों तक किया गैंगरेप, 2 आरोपी अरेस्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे कर रही हो, लेकिन प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसी ही तस्वीर पेश करता हुआ एक शर्मनाक मामाला इटावा से सामने आया है. इटावा के भरथना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर आठ दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने किशोरी को खाना बनाने के बहाने बुलाकर उसे बंधक बना लिया था. पीड़िता की शिकायत के बाद चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
खाना बनाने के करती है काम
एएसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता खाना बनाने का काम करती है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को एक युवक ने उसे भरथना में एक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए फोन करके बुलाया था. भरथना पहुंचने के बाद उसे वो बाइक पर लेकर पड़ियापुर इलाके में गया. वहां उसे आठ दिनों तक एक मकान में बंधक बनाकर उसके साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
8 दिन बाद चंगुल से निकली किशोरी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 8 दिन के बाद किसी तरह वो आरोपियों के चंगुल से बचकर भागी और अपने घर पहुंची. घर पहुंचकर उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी और थाने में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
किशोरी की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और जांच शुरू की. एएसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चार नामजद आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.