इंदौर इमारत हादसे में 10 की मौत, मृतकों को 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात करीब 9.20 मिनट पर एक बहुमंजिला होटल के गिर जाने की घटना में अब तक करीब 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. अभी भी कई लोगों के लापता होने की खबर है, जिनकी तलाश में बचाव और राहत कार्य जारी है. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज MY अस्पताल में चल रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद इंदौर के कलेक्टर ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख और घायल हुए लोगों के परिजनों को 50-50 हजार देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक मरने वाले 10 लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं.
कार के टकराने से तो नहीं हुआ हादसा ?
बिल्डिंग गिरने की वजह को लेकर ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि हादसे से ठीक पहले एक कार होटल बिल्डिंग के पिलर से टकरा गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि उस टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ है. अगर कार की टक्कर से पिलर हिल गया तो, यह भी आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिल्डिंग किस हालत में रही होगी. खैर, यह जांच का मामला है जिसके बाद ही हादसे की असली वजहों का पता चल पाएगा.
सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जांच में यह पता लगाया जाए कि, आखिरकार यह हादसा क्यों हुआ ? इस हादसे का जो कोई आरोपी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जितने लोग घायल हुए हैं, सरकार की तरफ से सभी का पूरा इलाज कराया जाएगा.