दक्षिण पश्चिम ईरान में आग लगने से 11 की मौत, छह घायल
तेहरान: ईरान के एक सरकारी दैनिक समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में एक टी हाउस में आग लगने और हादसे में 11 लोगों के मारे जाने तथा अन्य छह के घायल होने की जानकारी दी. ‘ ईरान टेलीग्राम’ ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक असंतुष्ट पूर्व कर्मचारी ने किसी ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल कर आग लगाई. अग्निशामकों ने 40 लोगों को आग से बचा लिया. पांच लोग घायल हो गए हैं. खूजस्तान पुलिस बल के मुख्य कमांडर सरदार अब्बासजादेह ने कहा कि आगजनी के पीछे का कारण निजी विवाद था.
उन्होंने कहा कि संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है. अहवाज के पुलिस प्रमुख कर्नल मोहम्मद सफारी ने कहा कि घटना के चार घंटे बाद ही संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया था. आग स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे लगी थी.
ईरान में हिंसक प्रदर्शन
आपको बता दें कि ईरान में विरोध प्रदर्शनों ने रात को हिंसक रूप धारण कर लिया था. जिसमें 10 लोग मारे गए थे. सशस्त्र प्रदर्शनकारियों ने सैन्य अड्डों और पुलिस थानों में घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें खदेड़ दिया. देश में पिछले पांच दिनों से जारी प्रदर्शन में मरने वाले लोगों की संख्या 13 हो गयी थी. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी. ईरान में वर्ष 2009 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद यह सबसे बड़ा प्रदर्शन था. देश की कमजोर अर्थव्यवस्था और महंगाई को लेकर गुरुवार (28 दिसंबर) को मशहाद में प्रदर्शन शुरू हुए थे. और कई शहरों तक फैल गए. कुछ प्रदर्शनकारियों ने सरकार और शीर्ष नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के खिलाफ नारे लगाए. सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया था.