संथाल परगना के लिए रघुवर सरकार ने तैयार किया विकास का रोड मैप
झारखंड का पिछड़ा इलाका संथाल परगना का अब तेजी से विकास होगा. जनता से किया वादा रघुवर सरकार पूरे करने जा रही है और इसके लिए 27 अप्रैल को देवघर में डेढ़ सौ निवेशक आएंगे और फिर संथाल परगना के डेवलपमेंट में अपनी भूमिका निभाएंगे.
संथाल परगना की पहचान झारखंड के सबसे पिछड़े जिलों में है. रघुवर सरकार ने संथाल परगना को विकसित करने के लिए निवेशकों को न्यौता दिया है…27 अप्रैल को देवघर में 150 से अधिक निवेशक जुटेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए निवेश का रोडमैप तैयार होगा….उद्योगपतियों को सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी…जिससे संथाल का तेजी से विकास होगा.
संथाल परगना पठारी क्षेत्र है जिससे यहां की सबसे बड़ी समस्या पानी है. जिसका असर सिंचाई पर भी पड़ता है. ऐसे में पानी की समस्या दूर करने के लिए 6 बांध बनाए जाएंगे जिससे संथाल के सभी जिलों को पानी मिलेगा. इस योजना का डीपीआर नवंबर-दिसंबर तक तैयार हो जाएगा. संथाल परगना के लिए रघुवर सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है और ऐसे में देवघर में होने वाला उद्योगपतियों का जमावड़ा संथाल के लिए मिल का पत्थर साबित हो सकता है.