मध्य प्रदेश में फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश, सतना और भिंड में तोड़ी गई बाबा साहेब की मूर्ति
सतना/भिंड: देश भर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाएं थम नही रही हैं. मध्य प्रदेश के सतना और भिंड में शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाया है. असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारत बंद के हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही प्रशासन ने बाबा साहेब की मूर्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सुरक्षा के बावजूद भी अराजक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसे लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई.
माहौल भड़काने का प्रयास
दरअसल, सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमौधा में कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत बंद के हिंसक प्रदर्शन के बाद आंबेडकर की मूर्ति को निशाना बनाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है. बाबा साहेब की मूर्ति से अभद्रता के बाद से ही इलाके के लोगों में रोष का माहौल बना हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. हालांकि पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संभाल लिया. फिलहाल इलाके में पुलिस तैनात है.
फिर से लगाया कर्फ्यू
वहीं सतना के अलावा भिंड में भी असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. भिंड के मेहगांव थाना इलाके की खेरिया तोर गांव में लोगों ने शुक्रवार को बाबा साहेब की टूटी मूर्ति देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालात की गंभीरता को देखते हुए एक बार फिर से मेहगांव इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. आपको बता दें कि भारत बंद के हिंसक प्रदर्शन में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक नौ मौतें हुई थीं. साथ ही भिंड में हिंसा के बाद अब हथियार जमा कराए जा रहे हैं. कलेक्टर ने जिले भर में 25 हजार से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं.