मैक्सिको सीमा पर सीरिया से भी ज्यादा सैनिक तैनात करना चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि नेशनल गार्ड की तैनाती कहीं भी 2,000 से 4,000 तक होगी और वह सीमा पर तब तक सैनिकों को तैनात रखना चाहेंगे जब तक वहां पर दीवार नहीं बन जाती.
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (6 अप्रैल) को कहा कि वह मैक्सिको के साथ सटी सीमा पर दो से चार हजार सैनिकों को भेजना चाहते हैं. उन्होंने अचानक होने वाली इस तैनाती में पहली बार सैनिकों की संख्या को लेकर संकेत दिये. ट्रंप ने कहा कि नेशनल गार्ड की तैनाती कहीं भी 2,000 से 4,000 तक होगी और वह सीमा पर तब तक सैनिकों को तैनात रखना चाहेंगे जब तक वहां पर दीवार नहीं बन जाती. सीमा पर लंबे समय तक तैनाती में काफी खर्च आ सकता है जिस पर ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस इस पर विचार कर रहा है.
राष्ट्रपति ने कहा कि सीमा पर शरणार्थियों की भारी संख्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है जिसे हल करने की जरुरत है. अगर 4,000 सैनिकों की तैनाती की जाती है तो यह संख्या सीरिया में अमेरिका द्वारा तैनात सैनिकों की संख्या से भी अधिक होगी और इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या की आधी होगी. तनाव बढ़ने के बीच मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने शुक्रवार (6 अप्रैल) को ट्रंप पर बरसते हुए कहा कि ‘‘धमकी देना या निरादर करने वाला रवैया’’ न्यायोचित नहीं है.
अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर तैनात होगी सेना, डोनाल्ड ट्रंप ने किए हस्ताक्षर
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मैक्सिको से जुड़ी सीमा पर नेशनल गार्ड की तैनाती के लिए गुरुवार (5 अप्रैल) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये थे. उन्होंने कहा था कि स्थिति ‘संकट के कगार’ पर पहुंच गई है. गौरतलब है कि अमेरिका- मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण होने तक ट्रंप ने वहां नेशनल गार्ड तैनात करने का प्रस्ताव रखा था, जिसके एक दिन बाद उन्होंने इसके कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया. व्हाइट हाउस ने कहा कि कमियों को दूर करने के लिए कांग्रेस द्वारा जरूरी कदम उठाए जाने तक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सीमाओं को सुरक्षित करने के महत्व को देखते हुए, नेशनल गार्ड गवर्नरों के साथसमन्वय में सहायक की भूमिका निभाएंगे.
सीमा पर स्थिति संकट के बिंदु तक
ट्रंप ने रक्षा मंत्री, अटॉर्नी जनरल और होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी को भेजे अपने ज्ञापन में लिखा, ‘‘सीमा पर स्थिति संकट के बिंदु तक पहुंच गई है. दक्षिणी सीमा पर मौजूद अराजकता की स्थिति मूल रूप सेहमारी सुरक्षा, रक्षा और अमेरिकी लोगों की संप्रभुता के साथ असंगत है. मेरे प्रशासन के पास कार्रवाई करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है.’’