कांगड़ा बस हादसा: 10 साल के रणवीर ने जीता जिंदगी का ‘रण’
हादसे में दो बच्चे ऐसे भी थे, जो बस के गिरने के दौरान छिटक कर बाहर गिर गए थे. दोनों बच्चे घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सोमवार (09 अप्रैल) को वजीर राम पठानिया स्कूल की बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 26 बच्चों समेत 29 लोगों की मौत हो गई और 10 बच्चों की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे ने कई परिवारों को कभी न भूलने वाले जख्म दे दिए हैं. इस हादसे में दो बच्चे ऐसे भी थे. जो बस के गिरने के दौरान छिटक कर बाहर गिर गए. दोनों बच्चे घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ड्राइवर ने स्टेयरिंग घुमाया और…
10 साल का रणवीर इस हादसे का गवाह है. घायल रणवीर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एकदम से ड्राइवर ने स्टेयरिंग घुमाया और बस नीचे लुढ़क गई. रणवीर ने बताया कि बस चेली के पास पहुंची तो सामने से एक बाइक आ रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने साइड दी और बस नीचे की तरफ लुढ़क गई.
50 फीट चढ़कर दी जानकारी
राम पठानिया स्कूल में पढ़ने वाले 10 साल के रणवीर ने बताया कि उसकी सीट के पास वाला शीशा टूटा और वह छिटक कर बाहर गिर गया. इस दौरान उसने 50 फीट की पहाड़ी चढ़ी और फिर सड़क तक पहुंचकर सबसे पहले एक बाइक सवार को हादसे की जानकारी दी और कहा, ‘अंकल.. हमारी स्कूल बस यहां से गिर गई’.
लकड़ी के सहारे ऊपर चढ़ा रणवीर
रणवीर ने बताया कि बस के शीशे टूटने की वजह से उसने और 6 साल की अवनी ने लकड़ी के सहारे ऊपर चढ़ना शुरू किया. खाई से ऊपर चढ़ते हुए 6 साल की अवनी फिसलने लगी तो रणवीर ने उसे को पेड़ की डालियां पकड़ने के लिए कहा. अवनी को साथ लेकर रणवीर धीरे-धीरे ऊपर चढ़ा.
बाइक सवार को दी हादसे की जानकारी
रणवीर ने बताया कि किसी तहर ऊपर चढ़कर उन्होंने सबसे पहले एक बाइक सवार को हादसे की जानकारी दी. धीरे-धीरे लोग एकत्र हो गए और फिर बाइक सवार युवक ने प्रशासन को बस के खाई में गिरने की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर बच्चों को निकाला शुरू किया.