फिल्म बिरादरी ने दी तीखी प्रतिक्रिया भारतीय फिल्म उद्योग के कलाकारों ने उन्नाव और कठुआ मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना के अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने और उन्हें कठोर सजा देने की मांग की है. देश को झकझोर देने वाले इन दोनों घटनाओं पर जावेद अख्तर , अभिषेक बच्चन , स्वरा भास्कर और हंसल मेहता सहित फिल्म उद्योग के अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर इसकी निंदा की. अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कठुआ की पीड़िता की तस्वीर हैशटैग करते हुए साझा की. निर्देशक हंसल मेहता ने न्यूयॉर्क टाइम्स की मामले की उस रिपोर्ट को रिट्वीट किया जिसमें हिंदू राष्ट्रवादी ,आरोपियों के बचाव में प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने इस रिपोर्ट का लिंक साझा करते हुए लिखा , “ क्या यह राष्ट्रवाद है ?” सोनम कपूर ने भी इस लेख को साझा करते हुए ट्वीट किया, “फर्जी राष्ट्रवादी और फर्जी हिंदू …” अभिनेत्री ने लिखा, “फर्जी राष्ट्रवादियों और फर्जी हिंदुओं की वजह से शर्मिंदा हूं.मैं विश्वास नहीं कर सकती कि यह मेरे देश में हो रहा है.” अभिनेता रितेश देशमुख, राहुल बोस और रणवीर शोरी ने भी बच्ची के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्वीट किया. वहीं , अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने लिखा कि अगर इन लोगों के पास हिंदूत्व के लिए जरा भी आदर है तो उन्हें मंदिर में बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.ये लोग नवरात्र करते हैं और देवी मां से प्रार्थना करते हैं और फिर भी बलात्कार करने वाले लोगों के समर्थन में आते हैं तो इन्हें शर्म आनी चाहिए.
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कल उन्नाव गैंगरेप केस पर कहा था, ‘’तीन बच्चों की मां का कोई बलात्कार नहीं कर सकता. ये विधायक कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ़ साज़िश है.’’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बलिया की बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव इस्लाम बनाम भगवान पर लड़ा जाएगा. बता दें कि इससे पहले कल उन्होंने उन्नाव गैंगरेप केस पर कहा था कि तीन बच्चों की मां के साथ कोई रेप करता है क्या? उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. यहां पढ़ें पूरी खबर
इस्लाम बनाम भगवान के बीच होना है लोकसभा चुनाव- सुरेंद्र सिंह
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बलिया के शहीद पार्क में अनशन पर बैठे थे. इस सभा में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘’2019 का चुनाव मोदी के चरित्र बनाम बेईमानों के बीच में होना है, चरित्र बनाम चोरों के बीच में होना है, इस्लाम बनाम भगवान के बीच में होना है और इटली बनाम भारत के बीच में होना है.’’
सीबीआई ने मंजूर की उन्नाव कांड की जांच, अब तक BJP विधायक की गिरफ्तारी नहीं
मोदी हारे तो पाकिस्तान में बजेगा बाजा- सुरेंद्र सिंह
विधायक सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा, ‘’मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि इस बार बीजेपी जीतेगी तो भारत की गलियों में ढोल नगाड़े बजेंगे और अगर विपक्षियों की सरकार बनेगी तो पाकिस्तान में बाजा बजेगा. इसका मतलब है कि इस्लाम परस्त लोग खुश होंगे जब बीजेपी हारेगी.’’
उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के बचाव में उन्होंने कहा, ”बीजेपी विधायक को फंसाने में सपा और बसपा का हाथ है. बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर विपक्ष के शाजिश के शिकार हुए हैं.”
कल उन्नाव गैंगरेप पर दिया था सुरेंद्र सिंह ने बयान
कल इसी मामले उन्होंने कहा था, ‘’तीन बच्चों की मां का कोई बलात्कार नहीं कर सकता. ये विधायक कुलदीप सेंगर के ख़िलाफ़ साज़िश है.’’ हालांकि बाद में अपने इस बयान से पलटी मारते हुए उन्होंने कहा, ‘’मुझे पीड़िता की उम्र की गलत जानकारी दी गई थी.’’ वहीं आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में उन्होंने नार्को टेस्ट कराने की बात कही.