प्रियंका की दूसरी हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज, चंद सेकेंड में हुईं गायब
नई दिल्लीः बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की दूसरी हॉलीवुड फिल्म ‘अ किड लाइक जैक’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में प्रियंका बस कुछ सेकेंड के लिए ही दिखी हैं. हालांकि फिल्म ‘अ किड लाइक जैक’ का ट्रेलर देख कर साफ कहा जा सकता है कि कहानी एक छोटे बच्चे और उसके पेरेंट्स पर आधारित है. जिसमें आपको काफी इमोशन्स देखने को मिलेंगे.इस फिल्म में प्रियंका ‘अमाल’ नाम की लड़की का रोल कर रही हैं. ये फिल्म 2 जून को रिलीज होगी. लेकिन प्रियंका के फैन्स के लिए ये ट्रेलर जरा निराश करने वाला है क्योंकि इस ट्रेलर में प्रियंका कुछ ही सेकेंड के लिए नजर आ रही हैं.
ट्रेलर में 2-3 सेकेंड के लिए नजर आईं प्रियंका
ट्रेलर में प्रियंका दो बार नजर आई हैं. लेकिन दोनो ही बार वह दो-तीन सेकेंड के लिए नजर आई हैं. इस ट्रेलर में प्रियंका का डायलॉग भी पूरी तरह से नहीं सुनाई नहीं दे रहा है. हालांकि फिल्म की क्रेडिट लिस्ट में प्रियंका का नाम जरूर है.
आपको बता दें कि प्रियंका की ये दूसरी हॉलीवुड फिल्म होगी. इससे पहले वे बेवॉच में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में प्रियंका हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉन्सन के साथ नजर आईं थीं. जिसमें प्रियंका ने विलेन की भूमिका निभाई थी. अब इस फिल्म के जरिए प्रियंका हॉलीवुड में क्या धमाल मचाती हैं ये देखने लायक होगा.
बच्चे और पैरेंट्स की इमोशनल स्टोरी है ‘अ किड लाइक जैक’
आपको बता दें कि फिल्म ‘अ किड लाइक जैक’ एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो गुड़ियों से खेलना और राजकुमारियों की कहानी सुनना पसंद करता है. उसे लंबी चोटी रखने का शौक है. बच्चे की इन आदतों को देखकर उसके माता-पिता काफी परेशान हो जाते हैं. इस फिल्म में प्रियंका के साथ क्लियर डांस और जिम पर्सन्स मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा प्रियंका के अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के तीसरे सीजन का भी हाल में प्रोमो जारी किया गया था. जिसमें प्रियंका बेहद अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि ‘क्वांटिकों’ में प्रियंका एक एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस की भूमिका में हैं. ‘क्वांटिको सीजन 3’ के इस प्रोमो को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. क्वांटिको के पिछले दो सीजन में प्रियंका के अभिनय को काफी पसंद किया गया था. जिसके चलते वे इसी सीरीज के तीसरे सीजन का भी हिस्सा हैं. ‘अ किड लाइक जैक’ के बाद प्रियंका एक और हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली है. इस फिल्म का नाम ‘इजंट इट रोमांटिक’ है.