PM मोदी की दलितों के साथ भोजन की अपील, इस मंत्री ने खाना खाने के लिए चुना ‘5 स्टार’ होटल
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को दलितों के साथ खाना खाने और उनकी समस्याओं को सुनने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक पांच सितारा होटल में दलितों को बुलाकर उनके साथ खाना खाया. इसके बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष जहां मंत्री के इस लंच डिप्लोमेसी पर तंज कस रहा है वहीं सत्ता पक्ष मंत्री के बचाव में उतर आया है.
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर रविशंकर प्रसाद पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहां खाना ठुकराने के बाद पांच सितारा होटल पहुंच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद.
पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहाँ खाना ठुकराने के बाद पाँच सितारा होटल पहुँच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।
पीएम मोदी ने दलितों के उत्थान के लिए बीजेपी के सांसदों और विधायकों को यह निर्देश दिया था कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल से 5 मई के बीच सांसद और विधायक दलितों के घर जाएं उनकी समस्याएं सुने और उनके यहां दिन या रात में उनके साथ भोजन करें.
V
आज एससी/एसटी समुदाय की महिला वी एल ई के साथ पटना में भोजन करने का सौभाग्य मिला।
गौरतलब है कि शनिवार को रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव और पार्टी के विघायकों के साथ चीना कोठी के दलित बस्ती में एक योजना का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने आंबेडकर की तस्वीर पर माला भी चढ़ाई. बाद में केंद्रीय मंत्री ने अपने होटल (जहां वह ठहरे हुए थे) पहुंचकर दलितों के साथ खाना खाया.