IPL 2018 : पृथ्वी शॉ ने की संजू सैमसन की बराबरी, सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाया
नई दिल्ली : दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए साल 2018 के आईपीएल में कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 और 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता के खिलाफ चार विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाते हुए उसे 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस सीजन का किसी भी टीम की ओर से बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर रहा.
कोलकाता की टीम 220 रनों का पीछा करते हुए लगातार विकेट गंवाती रही और टीम पर दबाव बढ़ता गया और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 164 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए आंद्रे रसैल ने 30 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए.
इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर की तूफानी और कप्तानी 93 रनों की पारी के अलवा 18 साल के युवा बल्लेबाज और ओपनर पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के बड़े स्कोर की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई शॉ और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए 6.6 ओवरों में 59 रन की साझेदारी की. मुनरो 18 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शिवम मावी ने बोल्ड किया. वहीं शॉ ने 62 रन बनाए.
संजू सैमसन के साथ आए शॉ
शॉ ने 44 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. शॉ का इस सीजन में में यह पहला अर्धशतक है. वह आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले संजू सैमसन के साथ संयुक्त रूप से सबसे युवा खिलाड़ी बन बन गए हैं. शॉ को पीयूष चावला ने बोल्ड किया. पृथ्वी इस आईपीएल के 2 मैचों में 84 रन बना चुके हैं जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. पृथ्वी अपनी शानदार फील्डिंग से भी सभी का ध्यान खींच रहे हैं.
भारत को अंडर 19 वर्ल्डकप जिताया है पृथ्वी ने
शॉ और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदार हुई. शॉ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 127 पर पहुंचा कर आउट हुए. भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 विश्वकप जिताने वाले पृथ्वी शॉ इस पार आईपीएल में 20 लाख की बेस प्राइस पर थे. लेकिन इस शानदार युवा बल्लेबाज को दिल्ली 1.20 करोड़ पर खरीद पाई थी. पृथ्वी शॉ अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. शॉ ने यह खिताब 18 साल और 86 दिन की उम्र में जीता हैं. युवा वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 प्रतिशत जीत के मामले में पृथ्वी शॉ ने कप्तान विराट कोहली की बराबरी की है. दोनों ही ने 11 मैचों में यह कारनामा किया है.
पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में ही बेहतरीन बल्लेबाजी नहीं की है. उनकी तुलना पिछले कुछ समय से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से होती आई है. पिछले साल ही पृथ्वी रणजी ट्राफी में 18 साल की उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. प्रथम श्रेणी मैचों में भी वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने इस उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7 शतक जमाए थे.