शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग जारी
publiclive.co.in [Edited by रंजीत ]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.
अधिकारी ने कहा, ‘तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई.’ उन्होंने कहा कि फायरिंग अभी जारी है.