अंधभक्ति में माता के मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई, महिला की हालत गंभीर
publiclive.co.in[Edited byः रंजीत]
ग्वालियर: दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई हो और भारत के लोग भी आधुनिकता में बहुत आगे निकल जाने की बात करते हो. लेकिन समाज का एक तबका ऐसा भी है जो अंधविश्वास में डूबा हुआ है. ऐसा ही एक मामला सामने मध्य प्रदेश के मुरैना में आया है. जिले के तरसमा गांव में एक महिला ने बिजासेन माता मंदिर पर अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी. महिला को हालात गंभीर में पोरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल है.
डॉक्टरों के मुताबिक, महिला की हालत अब खतरे से बाहर है. दरअसल तरसमा गांव की रहने वाली गुड्डू तोमर कई साल से गांव में स्थित बीजासेन माता की पूजा-अर्चना करती आ रही है. रोज की तरह बुधवार दोपहर में भी वह मंदिर में पूजा करने गई थी तभी उन्होंने यह कदम उठा लिया. माता को खुश करने के लिए उन्होंने अपनी जीभ काटकर प्रतिमा पर चढ़ा दी.
घटना के बाद महिला बेहोश हो गई. वहीं पास में ही बकरी चरा रहा युवक जब मंदिर के पास गया तो देखा कि महिला के मुंह से खून निकल रहा था और बेसुध हालत में पड़ी थी. युवक ने यह जानकारी उसके पति रविंद्र कुमार को दी. पति ने घटना स्थल पर पहुंच कर महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद महिला को मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला के परिजन कटी हुई जीभ का टुकड़ा भी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे है. पोरसा पुलिस टीआई शैलेन्द्र गोविल ने घटना की जानकारी न होने की बात कही.