यरुशलम में अमेरिकी दूतावास खोले जाने के लिये इजराइल ने की तैयारी, फिलिस्तीन जता रहा विरोध
publiclive.co.in [Edited by रंजीत ]
अपना नया दूतावास खोल सकता है. व्हाइट हाउस के ओवल हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘मैं वहां आने को उत्सुक हूं. अगर मैं आ पाया तो जरूर आऊंगा.’ उन्होंने कहा, ‘इजरायल मेरे लिए बेहद खास है. मैं उस निर्णय को लेकर काफी खुश हूं.’
ट्रंप ने यरुशलम में अमेरिकी दूतावास स्थानांतरित करने की घोषणा की थी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी आलोचना के बाद भी ट्रंप ने बीते साल 6 दिसंबर में यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर प्रमाणित करते हुए अमेरिकी दूतावास को वहां स्थानांतरित करने की घोषणा की थी. अमेरिकी दूतावास को यरुशलम ले जाने के लिए 14 मई 2018 की तारीख तय की गई थी. इस दिन इजरायल का स्वतंत्रता दिवस है.
यरुशलम में तेजी से हो रहा निर्माण कार्य
यरुशलम को इजरायल की राजधानी का दर्जा मिलने के बाद फिलिस्तीन कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में हिंसा भड़क उठी है. इजरायल सरकार इससे निपटने के साथ ही यरुशलम में तेजी से निर्माण कार्य करा रही है.