पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव की मतगणना जारी
publiclive.co.in[Edited by रंजीत]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में 14 मई को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार (17 मई) को शुरू हो चुकी है. पंचायत चुनावों में बड़े स्तर पर हुई हिंसा को देखते हुए 291 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. पुलिस ने जलपाईगुड़ी के पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट के मतगणना केंद्र से 40 मोबाइलों को सीज भी किया है. बता दें कि समूचे पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को जिन 568 मतदान केन्द्रों पर हिंसा की शिकायतें मिली थीं, वहां 16 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से मतदान कराए गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया था कि जिन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हो रहे हैं वे राज्य के सभी 20 जिलों में स्थित हैं.
गुरुवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की मतगणना जिन केंद्रों पर की जा रही है, उनमें से कूच बिहार, अलीपुरद्वार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी और मालदा जिले प्रमुख हैं. मतगणना में किसी भी प्रकार की हिंसा और अव्यवस्था की आशंका को टालने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
इन केंद्रों पर हुआ था पुनर्मतदान
16 मई को हुगली में 10 मतदान केन्द्रों , पश्चिम मिदनापुर में 28 मतदान केन्द्रों, कूचबिहार में 52 मतदान केन्द्रों, मुर्शिदाबाद में 63 मतदान केन्द्रों, नादिया में 60 मतदान केन्द्रों, उत्तर 24 परगना में 59 मतदान केन्द्रों, मालदा में 55 मतदान केन्द्रों , उत्तर दिनाजपुर में 73 मतदान केन्द्रों और दक्षिण 24 परगना में 26 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हुआ था.
मतदान के दौरान हुई थी हिंसा
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से नाराज कई उम्मीदवारों ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर पुनर्मतदान की मांग की थी . इस हिंसा में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे. विपक्षी दलों ने तृणमूल के आतंक का राज उजागर होने का आरोप लगाया था. हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों को निराधार बताया था.