ड्राइ डे के बाद दो अक्टूबर को अब ‘नो नॉनवेज डे’, रेलवे ने दिया प्रस्ताव
publiclive.co.in[Edited by रंजीत]
ई दिल्ली : महात्मा गांधी की जयंती को रेलवे अब एक नया आयाम देने जा रहा है. अगर उसके प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो 2 अक्टूबर को रेलवे शाकाहार दिवस के रूप में मनाएगा. रेलवे ने एक प्रस्ताव तैयार किया है. इसके अनुसार, दो अक्टूबर को 2018, 19 और 20 में रेलवे परिसरों में नॉनवेज खाना नहीं परोसा जाएगा. ये हम सभी जानते हैं कि महात्मा गांधी शाकाहार के सबसे बड़े समर्थक थे.
2020 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को केंद्र सरकार ने बड़े धूमधाम से मनाने की योजना बनाई है. इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का भी फैसला किया है.
रेलवे ने शाकाहार दिवस मनाए जाने के अलावा साबरमती से जुड़े विभिन्न स्टेशनों के लिए स्वच्छता एक्सप्रेस और डांडी मार्च के उपलक्ष्य में 12 मार्च को साबरमती से एक विशेष नमक ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही रेलवे महात्मा गांधी के वाटर मार्क वाले टिकट भी जारी करने की योजना बना रहा है. रेलवे बोर्ड के अनुसार, वह इस प्रस्ताव को संस्कृति मंत्रालय के पास अप्रूवल के लिए भेजेगा.
पिछले महीने रेलवे के सभी जोन को भेजे अपने सर्कुलर में रेलवे बोर्ड ने कहा, 2 अक्टूबर को 2018, 2019 और 2020 में वेजिटेरियन डे के रूप में मनाया जाए. इसके साथ ही रेलवे के कर्मचारी भी लोगों से इस दिन को वेजिटेरियन डे के रूप में मनाने के लिए कहें.