पाकिस्तान 12 मिनट में इजराइल को तबाह कर सकता है: आर्मी कमांडर
publiclive.co.in [Edited By रंजीत]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान भले ही आतंकवाद के मसले पर दुनिया में बेनकाब हो चुका हो लेकिन वह सैन्य धमकी देने से नहीं बाज आता दिख रहा है. पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा है कि पाकिस्तान 12 मिनट के भीतर इजराइल को पूरी तरह तबाह कर सकता है. पाकिस्तानी सेना के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन जुबेर महमूद ने कहा, ”अगर इजराइल पाकिस्तान की धरती पर आक्रमण की कोशिश करता है तो हम 12 मिनट से कम समय में यहूदियों के शासन को उखाड़ फेकेंगे.”
फिलिस्तीन के समर्थन पर उन्होंने कहा, ”मैं इस बात पर सहमत नहीं हूं कि यहूदी पाकिस्तान के दुश्मन हैं. नफरत से केवल नफरत पैदा होगी पर यह मानवाधिकारों के लिए संघर्ष है.” जुबेर महमूद ने कहा, ”इजराइल मानता है कि सभी फिलिस्तीनी आतंकवादी हैं और वह इस्लामिक कट्टरपंथियों और आत्मघाती हमलावरों से अपने नागरिकों की रक्षा कर रहा है. वास्तविकता बिल्कुल अलग है.”
पाकिस्तान के न्यूज चैनल एडब्ल्यूडी न्यूज को दिये गये इंटरव्यू में जनरल हयात ने कहा कि जब मानवाधिकारों की बात आती है तो पाकिस्तान की छवि भी दागदार रही है. इजराइल के साथ संबंध सुधारने से कुछ नहीं होगा. हमें पाकिस्तान की छवि को बाहर से सुधारने की जरूरत है और इसके लिए हमें भीतरी बदलाव पर ध्यान देना होगा.