ब्रावो के इस कैच पर किसी को भी यकीं नहीं हुआ
publiclive.co.in[edited by विजय दुबे ]
मुंबई : आईपीएल 2018 के प्लेऑफ मैचों के पहले क्वालिफयार मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को सनसनीखेज मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले चेन्नई ने हैदराबाद को 139 रनों पर रोका इसके बाद आखिरी ओवर में केवल दो विकेट और पांच गेंद शेष रहते हैदराबाद से जीत छीनते हुए रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस मैच में कई शानदार विकेट देखने को मिले. इसके अलावा कुछ शानदार कैच भी दिखे जिसमें चेन्नई के ड्वेन ब्रावो का अपनी गेंद पर युसुफ पठान का कैच काफी चर्चा में रहा.
इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाला रहा और बड़े बड़े बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे नतमस्तक होते नजर आए. हैदराबाद केन विलयमसन, शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब उल हसन, युसुफ पठान गेंदबाजों के आगे नहीं चले और आउट हो गए तो वहीं चेन्नई के भी शेन वाटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी में जौहर दिखाने में नाकाम रहे.
चेन्नई के गेंदबाजों ने बनाया हैदराबाद पर दबाव
पहले टॉस जीतकर चेन्नई ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैच की पहली ही गेंद पर दीपक चहर ने शिखर धवन को बोल्ड कर उनके फैसले को सही साबित कर दिया. लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने श्रीवत्स गोस्वामी के साथ टीम का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन श्रीवत्स उनका साथ नहीं दे सके और पंजावे औवर में ही लुंगी एनगिडी ने 12 रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद ही विलियमसन भी 24 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर धोनी को कैच दे बेठै. फिर ब्रावो ने भी शाकिब को भी धोनी के हाथों कैच करा दिया.
यहां से मनीष और युसुफ ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मनीष ने जल्दी ही जडेजा को उनकी ही गेंद पर कैच दे दिया और उनकी जगह ब्रैथवेट आए. युसुफ चेन्नई के लिए खतरा बनने की पूरी तैयारी चुके थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने हाथ खोलने शुरु ही किए थे. ब्रावो ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया.
पंद्रहवें ओवर की आखिरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने पांचवी गेंद पर युसुफ से चौका खाने के बाद उन्हें फुल लेंथ यार्कर डाली लेकिन युसुफ ने इस गेंद पर एक तेज स्ट्रेट ड्राइव मारा गेंद काफी नीचे से सीधे जा रही थी लेकिन ब्रावो ने फुर्ती दिखाते हुए इस नामुमकिन से दिखने वाले कैच को पकड़ लिया. शुरुआत में विकेट संभालने में लगे रहे पठान ने 29 गेंदों पर 24 रन बनाए जिसमें से अपनी पारी के तीन चौके आखिरी सात गेंदों पर लगाए.
कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी ब्रावो के कैच की काफी तारीफ की. वैसे भी कॉट एंड बोल्ड वाले कैच कठिन ही होते हैं खास तौर पर तेज गेंदबाजों के. युसुफ के आउट होने के वक्त हैदराबाद 15 ओवर तक छह विकेट पर 88 रन बना चुकी थी. इसके बाद कोर्लोस ब्रेथवेट के तूफानी 43 रनों की मदद से हैदराबाद 139 रनों को स्कोर खड़ा कर सकी क्योंकि इससे पहले लीग मैचों में दो बार इससे कम का स्कोर डिफेंड कर वह मैच बचा ले गई थी.
इस लो स्कोरिंग मैच को नहीं बचा पाई हैदराबाद
इस बार भी ऐसा ही लग रहा था कि हैदराबाद यह लो स्कोरिंग मैच भी जीत जाएगी जब चेन्नई का स्कोर 13 ओवर में 6 विकेट पर 66 रन हो गया जबकि शेन वाटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज डगआउट में वापस लौट चुके थे. लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मैच पलटते हुए जीत को चेन्नई के नाम कर दिया और टीम को फाइनल में जगह दिला दी.