शेयर बाजार: कच्चे तेल में गिरावट से 241 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 10700 के करीब बंद
publiclive.co.in[Edited by विजय दुबे ]
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों के लिए हफ्ते की शुरुआत शानदार रही. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए. कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से तेल कंपनियों के शेयर के साथ फार्मा और बैंक शेयरों में भी तेज कारोबार देखने को मिला. दिग्गजों में खरीदारी से सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 35165 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 83 अंक चढ़कर 10689 के स्तर पर बंद हुआ. रुपए में आई मजबूती के चलते आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली.
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी मजबूती
बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आया. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी तक उछलकर 16,119 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी करीब 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 19,051 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 17,426 के स्तर पर बंद हुआ.
IT इंडेक्स टूटे, फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी
रुपए में मजबूती से निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.73 फीसदी टूट गया. वहीं, बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.33%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.19%, मेटल इंडेक्स 0.87%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.60% और रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
बैंकिंग और ऑयल शेयरों में खरीदारी
आज बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है. बैंक निफ्टी 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ 26,614 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, आज आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ.
किन शेयरों में रही तेजी
कारोबार के दौरान सन फार्मा, यस बैंक, SBI, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, NTPC, मारुति, HDFC बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ONGC, ITC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HUL 0.15 से 6.31 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए.