शेयर बाजार: सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10650 के पार, फार्मा शेयर चढ़े
publiclive.co.in[edited by विजय दुबे ]
नई दिल्ली: कच्चे तेल में गिरावट, रुपए में मजबूती और दुनियाभर के बाजारों से मिले संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजारों ने दमदार शुरुआत की है. सेंसेक्स 149 अंक की बढ़त के साथ 35074 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 43 अंक की मजबूती के साथ 10648 के स्तर पर खुला. क्रूड की कीमतों में गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है. वहीं, फार्मा, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. हालांकि, रुपए की मजबूती से आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. फिलहाल, सेंसेक्स और निफ्टी में 0.50% की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 160 अंकों की तेजी के साथ 35085 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 63 अंकों के उछाल के साथ 10668 के स्तर पर है.
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.59 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.64 फीसदी की तेजी आई है. मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, इंडियन होटल, एमएंडएम फाइनेंस, यूनियन बैंक, पीईएल, एनएलसी इंडिया, जिंदल स्टील, जीएसके कंज्यूमर, क्रिसिल, बैंक ऑफ इंडिया, डालमिया भारत, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग 1.78 से 4.63 फीसदी तक बढ़े.
फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी
शुरुआती कारोबार में फार्मा शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सन फार्मा में 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. वहीं, बैंक निफ्टी में 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 26291 के स्तर पर पहुंच गया है. ऑटो इंडेक्स 0.33%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.19%, मेटल इंडेक्स 0.87%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.60% और रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है. हालांकि, रुपए में मजबूती से आईटी शेयर कमजोर हैं.