पाकिस्तान पर चौथे दिन जीतने के बावजूद लगा धीमी ओवर गति का जुर्माना
publiclive.co.in[Edited by विजय दुबे]
दुबई : मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम ज्यादा जश्न नहीं मना सकी. धीमी ओवर गति के कारण पाकिस्तान की टीम पर जुर्माना लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान जारी किया है जिसके मुताबिक, कप्तान सरफराज खान की टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम डाले जिसके कारण मैच रेफरी जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया.
बयान के मुताबिक, “खिलाड़ियों एवं उनके समर्थन में मौजूद सदस्यों के लिए बनाई गई आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5.1 के अनुसार धीमी ओवर गति के कारण खिलाड़ियों की मैच फीस से प्रति ओवर 10 प्रतिशत की कटौती की जाती है जबकि टीम के कप्तान की दोगुनी मैच फीस काटी जाती है.” बयान के अनुसार, “सरफराज खान की 60 प्रतिशत एवं अन्य खिलाड़ियों की 30 प्रतिशत मैच फीस जुर्माने के तौर पर काटी जाएगी.”
दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त है पाकिस्तान की
रविवार को पाकिस्तान ने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर मेजबान इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में नौ विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहली पारी में 184 रन पर आलआउट कर दिया और फिर अपनी पहली पारी में 363 रन बनाकर 179 रन की बढ़त कर ली. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 242 रन ही बना सकी जिसके बाद पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 64 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है. मेहमान टीम ने दो साल पहले भी यहां जीत दर्ज की थी.
पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में हैरिस सोहेल ने 32 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 और इमाम उल हक ने 34 गेंदों पर दो चौकों के सहारे नाबाद 18 रन का योगदान दिया. अजहर अली ने चार रन बनाए. उन्हें जेम्स एंडरसन ने बोल्ड किया.
इससे पहले, कप्तान जो रूट, जोस बटलर एवं डोमिनिक बेस ने तीसरे दिन शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड के संघर्ष को जारी रखा. शनिवार को दिन का खेले खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए थे.
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरूआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज एलेस्टर कुक को एक रन के निजी स्कोर पर आउट करके तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. मेजबान टीम के कुल स्कोर में केवल 30 रन ही जुड़े थे कि लेग स्पिनर शादाब खान ने मार्क स्टोनमैन (9) को आउट कर दिया.
कप्तान जो रूट (68) और डेविड मलान (12) के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. मोहम्मद आमिर ने मलान विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा.
बटलर बेस की साझेदारी ने टाली पारी की हार
इसके बाद, इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और मेजबान टीम का कुल स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 110 रन हो गया. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान तीसरे दिन ही यह मैच जीत लेगी लेकिन बटलर (66 नाबाद) और बेस (55 नाबाद) ने दिन का खेल खत्म होने तक सातवें विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की और मेजबान टीम के कुल योग को 235 रनों तक पहुंचाया.
दूसरी पारी के आधार पर इंग्लैंड की बढ़त 56 रनों की हो गई थी. पाकिस्तान की ओर से आमिर, अब्बास एवं खान को दो-दो विकेट लिए. उससे पहले, पाकिस्तान ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 358/8 से आगे खेलना शुरू किया और 363 रनों पर आलआउट हो गई. अब्बास पांच रन बनाकर आउट हुए जबकि आमिर 24 रनों पर अविजित रहे. इंग्लैंड के ओर से जेम्स एंडरसन एवं बेन स्टोक्स को तीन-तीन और मार्क वुड को दो विकेट मिले. स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिया. पाकिस्तान 1 जून से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा एवं अंतिम टेस्ट मैच खेलेगा.