सोशल मीडिया से देंगे विरोधियों को जवाब, IT के समय में पकड़ाया गया लालटेन-सुशील मोदी
publiclive.co.in [Edited by रवि यादव ]
पटना: भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया. इस वर्कशॉप की शुरुआत आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने की. इसके साथ ही कार्यशाला में भाग लेने के लिए सभी जिलों के सोशल मीडिया संयोजक और राज्य भर से सोशल मीडिया के सदस्य भी पहुंचे.
इस दौरान सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ‘वर्तमान युग चौथी औद्योगिक क्रांति (तकनीक और सूचना) के दौर से गुजर रहा है. जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से हम जनता और कार्यकर्ता से जुड़कर सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और पार्टी का संदेश पहुंचा सकते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत देश के गांव- गांव तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के माध्यम से देश के डेढ़ लाख गांवों को जोड़ा जा चुका है.’
राजनीति में सोशल मीडिया के बारे बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह डिजिटल इंडिया का जमाना है. प्रधानमंत्री भी सोशल और डिजिटल की बात करते हैं और हम विरोधियों को जवाब भी सोशल मीडिया के जरिए देंगे. उन्हों केंद्र सरकार के बारे में भी बात करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने के लिए बीजेपी और केंद्र सरकार संकल्पित है. पहले जिन लोगों ने कहा था आईटी वाईटी क्या होता वो अब इसका सहारा ले रहे हैं.’
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आईटी के मामले में बिहार थोड़ा पिछड़ गया है क्योंकि जब आईटी का जमाना आ रहा था तब बिहार में लोगों को लालटेन पकड़ा दिया गया. अब आईटी और सोशल मीडिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.
उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये भी कहा है कि बुथ स्तर तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. सरकार को डिजिटल इंडिया के कामकाज को शुरू करने के बाद 86 करोड़ का फायदा हुआ है और केंद्र सरकार की 437 योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा जोड़कर सीधे लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच रहा है. यह पारदर्शी, त्वरित और भ्रष्टाचार मुक्त प्रक्रिया है.