पूछताछ से पहले सलमान से मिलने पहुंचे अरबाज, वकील और बॉडीगार्ड शेरा के साथ जा रहे है
publiclive.co.in[Edited by विजय दुबे ]
नई दिल्ली/मुंबई : आईपीएल में कथित तौर पर सट्टेबाजी के सिलसिले में ठाणे पुलिस बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान से आज (शनिवार) 11 बजे पूछताछ करने वाली है. पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने से पहले सुबह 9.30 बजे अरबाज खान अपने बड़े भाई सलमान खान से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे. दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद अरबाज बाहर निकले और बिना इधर-उधर देखे सीधे अपनी गाड़ी से रवाना हो गए. क्राइम ब्रांच ठाणे जाते हुए अरबाज के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और वकील भी मौजूद हैं.
पिता ने सलीम खान ने बताया बेकार सवाल
सवालों के कठघरे में खड़े अरबाज पर जब पिता सलीम खान से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने इसे बकवास करार दिया. बता दें कि मुंबई के समुद्र तट पर सुबह सलीम खान मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. इस दौरान सलीम खान से कुछ मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछने की कोशिश की, जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने जवाब देने से इनकार करते हुए इसे बेकार कहा.