टीम इंडिया में आते ही चली गई थी इन खिलाड़ियों की IPL में चल रही धमाकेदार फॉर्म
publiclive.co.in[Edited by विजय दुबे ]
नई दिल्ली : टीम इंडिया में जगह पाने का सपना हर भारतीय क्रिकेटर का होता है. इसके लिए सभी खिलाड़ियों की कोशिश रहती है कि वे घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करें. इनमें सबसे लोकप्रिय घरेलू टूर्नामेंट होता है इंडियन प्रीमयर लीग जिसमें विदेशी खिलाड़ी भी अपना जोर लगाते हैं. और अपनी बेहतर प्रदर्शन के दम पर अगले साल टीम में बने रहने या ऊंची बोली के साथ बिकने कोशिश में रहते हैं. आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर आईपीएल के दौरान ही हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के अंबाती रायडू और सनराइजर्स हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल की चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ. लेकिन जैसे ही उनका चयन हुआ दोनों के ही प्रदर्शन में जबर्दस्त फर्क आ गया.
दरअसल इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन पिछले महीने की 8 तारीख को हुआ था. तब तक आईपीएल के करीब आधे से ज्यादा मैच हो चुके थे. इस दिन इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया का ऐलान हुआ था. विराट कोहली की कप्तानी में इस टीम में जहां श्रेयस अय्यर के साथ अंबाती रायडू और सिद्धार्थ कौल को भी जगह दी गई थी. इनके अलावा लगभग सभी खिलाड़ी वहीं हैं जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थे.
अंबाती रायडू का नाम उस समय आईपीएल में खूब धूम मचा रहा था. 10 मैच खेलने के बाद वे ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे थे. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले रायडू ने अपना पिछला वनडे मैच 15 जून, 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2018 में अंबाती रायडू 10 मैचों में 423 रन बनाकर मुख्य स्कोरर थे. अंबाती रायडू चेन्नई टीम के ओपनिंग कर रहे थे और कभी उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया. उस वक्त उन्होंने 151.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.