आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बोले, ‘अगर टीडीपी ने कांग्रेस से गठबंधन किया तो खुदकुशी कर लूंगा’
publiclive.co.in[Edited by विजय दुबे ]
विजयवाड़ा: आंधप्रदेश के उपमुख्यमंत्री के.ई. कृष्णमूर्ति ने कहा कि यदि तेलगूदेशम पार्टी (टीडीपी) कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी तो वह खुदकुशी कर लेंगे. करनूल में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. “यदि पार्टी के द्वारा लिया गया निर्णय है. यदि ऐसा होता है कि तो मैं वह ‘फांसी’ लगाने के लिए तैयार हैं.” उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी की तरफ से यह कह रहे हैं और यह उनकी निजी राय नहीं है. कृष्णमूर्ति ने वाईएसआर कांग्रेस और बीजेपी के दावों को बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया था कि टीडीपी 2019 के चुनाव में कांग्रेस से हाथ मिलाने जा रही है. कृष्णमूति ने वाईएसआर कांग्रेस और बीजेपी के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की. हालांकि, मूर्ति ने कहा कि आम चुनावों के पूर्व ही किसी तरह के गठबंधन के बारे में फैसला किया जाएगा.
मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पिछले माह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के साथ कर्नाटक में कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में मंच साझा किया था. नायडू ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने पर एनडीए से अपना समर्थन वापस ले लिया था. पार्टी ने स्पष्ट किया था कि राहुल के साथ मंच साझा करने और हाथ मिलाने का मतलब यह नहीं है कि पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. वहीं, कुछ टीडीपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने 2019 में केंद्र में सत्ता में वापसी की स्थिति में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया है और ऐसे में गठबंधन करने में कोई बुराई नहीं है.
बीजेपी और टीडीपी के बीच तल्खी बढ़ी
जब से बीजेपी और टीडीपी के बीच गठबंधन टूटा है तब से दोनों के बीच तल्खी बढ़ी है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. बीजेपी टीडीपी पर ‘कीचड़ उछालने की राजनीति’ करने और राजनीतिक फायदे के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ ‘संगठित दुष्प्रचार’ चलाने का आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि नायडू के विचारों में कोई स्थिरता नहीं थी और अमरावती शहर को वित्तीय सहायता और पिछड़े जिलों को विशेष आर्थिक अनुदान जैसे विभिन्न मुद्दों पर वह झूठ फैला रहे थे. उधर, नायडू ने हाल ही में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए थे कि आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने ‘वादे’ से बीजेपी पीछे हटी है और वह टीडीपी के खिलाफ साजिश कर रही है.