2019 लोकसभा चुनावों की तैयारी में अमित शाह, आज मुंबई में करेंगे उद्धव ठाकरे से मुलाकात
publiclive.co.in [ Edited By रवि यादव ]
मुंबई : शिवसेना के साथ काफी समय से चल रहे तल्ख रिश्तों में मिठास घोलने के लिए बुधवार (6 जून) को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों पार्टी के अध्यक्षों की यह मुलाकात 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हो रही है. पार्टी के नेताओं ने शाह और ठाकरे की इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ‘अमित शाह ने उद्धव से मिलने का समय मांगा. इसी के मुताबिक उन्हें बुधवार शाम को मिलने का समय दिया गया है.’ बहरहाल उन्होंने चार वर्षों के अंतराल के बाद शाह को उद्धव ठाकरे से मिलने की जरूरत पर सवाल उठाया.
मुंबई के बाद चंडीगढ़ दौरे पर अमित शाह
वहीं, बीजेपी के एक नेता ने कहा कि शाह उद्धव ठाकरे से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात करेंगे और अगले दिन चंडीगढ़ जाएंगे जहां वह बादल और उनके बेटे और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से मुलाकात करेंगे.
7 जून को पटना में करेंगे राजग सहयोगियों से मुलाकात
अध्यक्ष के मुंबई और चंडीगढ़ दौरे के अलावा उन्होंने बिहार की राजधानी पटना में सात जून को राजग के सभी सहयोगियों के लिए भव्य भोज का आयोजन करने का निर्देश दिया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा हिस्सा लेंगे. पार्टी के एक नेता ने कहा कि बीजेपी महासचिव और पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय और राजग के अन्य सहयोगी अरूण कुमार भी समारोह में हिस्सा लेंगे. रात्रि भोज में शामिल होने के लिए राजग के सभी विधायकों, विधान पार्षदों और बिहार के सांसदों को आमंत्रित किया गया है.
टाटा, लता और माधुरी से भी करेंगे मुलाकात
शिवसेना अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद अमित शाह उद्योगपति रतन टाटा, गायिका लता मंगेशकर और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी मिलेंगे. इस मुलाकात के दौरान शाह उनसे मोदी सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के समर्थन के लिए संपर्क अभियान के तहत शाह इन मशहूर हस्तियों से मुलाकात करेंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि शाह सात जून को मशहूर खिलाड़ी मिल्खा सिंह से चंडीगढ़ में मुलाकात करेंगे.
केंद्र में 4 साल पूरे होने पर बीजेपी ने चलाया है खास अभियान
बीजेपी ने 26 मई को मोदी सरकार के चार वर्ष पूरा होने के बाद समर्थन के लिए संपर्क अभियान की शुरुआत की थी. इसने घोषणा की कि पार्टी के चार हजार पदाधिकारी एक लाख लोगों से संपर्क करेंगे जो अपने क्षेत्रों में मशहूर हैं ताकि सरकार के चार वर्षों के कामकाज के बारे में जानकारी प्रसारित कर सकें. पार्टी ने कहा था कि शाह खुद ही 50 लोगों से संपर्क करेंगे.
इस अभियान के तहत उन्होंने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप से 29 मई को मुलाकात की थी. उन्होंने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव , भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश आर सी लाहोटी और योग गुरु रामदेव से भी मुलाकात की थी.