एक रन से आखिरी टी20 जीत अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, 3-0 से जीती सीरीज
publiclive.co.in[Edited by विजय दुबे ]
देहरादून : अफगानिस्तान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर बांग्लादेश को हराकर अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. गुरुवार को तीसरे एवं आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पिनर राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया और सरीज 3-0 से जीत ली. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 145 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी.
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दी. हालांकि राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम पस्त हो गई और बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने मैच एक रन से जीत लिया. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी. लेकिन राशिद खान ने इस ओवर में केवल सात देकर टीम को एक रन से जीत दिला दी.
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाए जिन्होंने केवल 37 गेंद पर ही 46 रन बनाए लेकिन वे आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान का शिकार बन गए. उन्हें नजीबुल्लाह ने कैच किया.
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज भारत में हुई क्योंकि अभी भारत ही अफगानिस्तान का मेजबान देश होगा.
अच्छी शुरुआत नहीं मिली बांग्लादेश को
उससे पहले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले दो ओवर में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन तमीम इकबाल केवल पांच रन बनाकर ही आउट हो गए. जिसके बाद बांग्लादेश के विकेट गिरने लगे. सौम्य सरकार (15) और लिटोन दास