प्रणब मुखर्जी पर हरीश रावत ने साधा निशाना, बोले- ‘संघ की सोच स्वीकार नहीं’
publiclive.co.in[Edited by विजय दुबे ]
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार को (7 जून) को आरएसएस के कार्यक्रम में शिरकत किया. प्रणब मुखर्जी का आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होना कांग्रेस को पसंद नहीं आया. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्रणब दा हमेशा संघ की विचारधारा के विरोधी रहे हैं और कांग्रेस के बुराड़ी अधिवेशन में प्रणब मुखर्जी ने संघ की सोच के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित किया था. ऐसे में उनका नागपुर जाकर संघ के कार्यक्रम में शामिल होना आघात पहुंचाने वाला है.
RSS का असली चेहरा सबके सामने
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पहले भी प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि आरएसएस का असली चेहरा अब सबके सामने हैं. देश के लोकतांत्रिक परंपराओं, संविधानिक परंपराओं सभी पर आरएसएस ने प्रहार किया है. आरएसएस का सामाजिक और सांस्कृतिक मुखौटा अब उतर चुका है.
दुख हुआ’
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद कांग्रेस ने कहा कि संघ मुख्यालय में ‘वरिष्ठ नेता और विचारक’ की तस्वीरें देखकर पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और भारतीय गणराज्य के बहुलवाद, विविधता एवं बुनियादी मूल्यों में विश्वास करने वालों को दुख हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘वरिष्ठ नेता और विचारक प्रणब मुखर्जी की आरएसएस मुख्यालय में तस्वीरों से कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता और भारतीय गणराज्य के बहुलवाद, विविधता एवं बुनियादी मूल्यों में विश्वास करने वाले लोग दुखी हैं.’
आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी को आरएसएस ने अपने स्वयंसेवकों के तीसरे साल के प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था. पूर्व राष्ट्रपति ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही कह दिया कि वो राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति पर बोलेंगे. इन तीनों मुद्दों पर प्रणब मुखर्जी ने खुलकर अपनी बातें कहीं