‘हंटर’ में नागा साधू के रोल में दिखेंगे सैफ अली खान
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली : सैफ अली खान आजकल बढ़ी हुई दाढ़ी और मूछों में दिखाई दे रहे हैं. उनकी आने वाले फिल्म ‘हंटर’ में उनका यही लुक है. वे इस फिल्म में एक नागा साधू के तौर पर दिखाई देंगे. इस फिल्म का निदेशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवदीप सिंह कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है वो ‘हंटर’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगे.सैफ कहते हैं कि ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी. उन्होंने बताया कि जब नवदीप ने मुझे फिल्म की कहानी बताई तो मैं तुरंत इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गया. उन्होंने बताया कि उनका इस फिल्म में रोल काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ये फिल्म मेरा सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. ये फिल्म दो भाईयों की लड़ाई और मेरे चरित्र के बीच है जो अपने अधिकारों के लिए जानवरों की तरह लड़ता है.
सैफ बनेंगे नागा साधू
इस फिल्म में सैफ अली खान एक नागा साधू के तौर पर दिखाई देंगे. इसी लिए इन्होंने दाढ़ी और बाल बढ़ाए हुए हैं. कहानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विभिन्न तरीके के ऐक्शन और तलवारबाजी भी सीखी है. इस फिल्म में कई लड़ाईयों के सीक्वेंस हैं. वहीं फिल्म में कई पोस्ट प्रोडक्टशन काम भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : पापा सैफ अली खान बेटी सारा अली खान के लिए ला रहे हैं ‘फिल्मिस्तान’
नए प्रयोग करने में मजा आता है
सैफ ने कहा कि सामन्य तौर पर हिट फामूले के तहत बनने वाली फिल्मों की बजाए उन्हें नए प्रयोग करने में मजा आता है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिट नहीं दी इसलिए उन पर काफी दबाव है. उन्होंने कहा कि उन्हें ‘हंटर’ से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि कई बार असफलता मिलने पर ऐसा लगता है कि लोग मुझे पर्दे पर और नहीं देखना चाहते. लेकिन एक कलाकार के तौर पर मुझे एक तरह के रोल या फिल्में करना बिलकुल पसंद नहीं.
अंतिम समय में बदल गई कास्टिंग
उन्होंने बताया कि इस फिल्म में पहले आर माधवन को लिया जाना था. उनके साथ काम करने को ले कर मैं बहुत उत्साहित भी था. लेकिन अंतिम समय में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. शूटिंग के दो दिन पहले ही कहीं उन्हें चोट लग गई. ऐस में फिल्म निर्माताओं को उनकी जगह पर मानव विज को लेना पड़ा. उन्होंने भी फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है.