CM एचडी कुमारस्वामी ने गठबंधन को लेकर दिया ऐसा बयान, बढ़ जाएगी कांग्रेस की टेंशन
publiclive.co.in EDITED BY [SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के संस्पेंस में ट्विस्ट पैदा कर दिया है. मंगलवार को कुमारस्वामी से जब गठबंधन से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये तो कांग्रेस पर निर्भर करेगा कि वह गठबंधन को लेकर क्या कदम उठाती है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में एचडी कुमार स्वामी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में जहां तक प्री पोल गठबंधन का सवाल है तो यह कांग्रेस पर निर्भर करेगा.’
कुमारस्वामी के बयान के बाद गठबंधन की गेंद कांग्रेस के पाले में आ गई है. मालूम हो कि इसी साल कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. इसके बाद कांग्रेस ने आगे बढ़कर जेडीएस को मुख्यमंत्री का पद ऑफर किया था. इस वक्त कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार कर्नाटक में चल रही है. इस गठबंधन में जेडीएस की 38 और कांग्रेस के 77 विधायक हैं.
सूत्रों का कहना है कि गठबंधन की सरकार में सीएम एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस के दबाव में फैसले ले रहे हैं. वे कई बार मीडिया में बयान दे चुके हैं कि वे इस गठबंधन में खुश नहीं हैं. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पूरी कोशिश कर रही है.
‘मुख्यमंत्री बनने से खुश नहीं, गठबंधन का जहर पी रहा हूं’
कांग्रेस और जेडीएस के बीच कर्नाटक में चल रही गठबंधन सरकार के बीच असंतोष तब उभरकर सामने आ गया, जब खुद मुख्यमंत्री सीएम कुमारस्वामी एक कार्यक्रम में रो पड़े. उन्होंने कहा, मैं वर्तमान की परिस्थितियों से खुश नहीं हूं. मैं गठबंधन का जहर पी रहा हूं. कुमारस्वामी ने एक कार्यक्रम में कहा, चुनाव के बाद मेरे कार्यकर्ता काफी खुश थे, उन्हें लग रहा था कि उनके भाई को सीएम बनाया गया है. लेकिन वह आज के हालात से खुश नहीं हैं.
कुमारस्वामी के सीएम बनने के बाद जेडीएस द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कुमारस्वामी ने पुष्पगुच्छ भी नहीं लिए और स्वागत के दौरान माला भी नहीं पहनी. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं से कहा, जब मैं सीएम बना था तो आप लोग बहुत खुश थे. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं खुश नहीं हूं. मैं अपने दर्द को पी रहा हूं. गठबंधन का सीएम बनना जहर पीने से कम नहीं है. मैं इन हालात से खुश नहीं हूं.