अमेरिका में भारतीय ने लहराया परचम, सीमा नंदा को बनाया गया डेमोक्रेटिक पार्टी का CEO
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
वॉशिंगटन : भारतीय अमेरिकी सीमा नंदा को विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है. पद संभालने के बाद नंदा ने देश के लिए काम करने और अमेरिका के सभी कोनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का निर्वाचन सुनिश्चित करने की कसम ली.
नंदा ने कहा, ‘‘हम अपने देश की आत्मा, अपने लोकतंत्र और हमारे अवसरों के लिए लड़ रहे हैं.’’ डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की नेशनल कमेटी की सीईओ का पद संभालने वाली नंदा पहली भारतीय अमेरिकी हैं. नंदा ने 23 जुलाई को डीएनसी के सीईओ का पद संभाला. डीएनसी की रोजमर्रा की गतिविधियों और फैसलों की जिम्मेदारी नंदा पर होगी.
नंदा ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करना, बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने जैसा ही है. उन्होंने कहा ‘‘मैंने अपने दो बच्चों से वादा किया है कि हम ऐसा अमेरिका विकसित करने का हर संभव प्रयास करेंगे जो सुन्दर, स्वतंत्र और सभी के लिए समान हो जहां सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध हों.’’
ट्रंप ने दी डेमोक्रेटिक पार्टी को धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी सीमा सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग नहीं करेगी तो अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप कर दिया जाएगा. ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “यदि डेमोक्रेट्स मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण सहित सीमा सुरक्षा मुद्दों पर सहयोग नहीं करेगी तो मैं सरकार का कामकाज ठप कर दूंगा.”ट्रंप ने इस चेतावनी से पहले एक और ट्वीट कर कहा था, “कृपया समझने की कोशिश करें. अगर लोग अवैध तरीके से सीमा लांघकर हमारे देश में घुसेंगे तो उसका बुरा खामियाजा हमें ही उठाना पड़ेगा. फिर चाहे वह बच्चे हो या कोई और. कई लोग अपने बुरे उद्देश्यों के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं.”