बचत खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू होने वाला है यह सबसे ‘विश्वसनीय’ बैंक
publiclive.co.in [ EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है. बैंक की शुरुआत में 650 शाखाएं और करीब 17 करोड़ खाते होंगे. बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से कामकाज शुरू करने की अनुमति मिल गई है. बैंक के एमडी और सीईओ सुरेश सेठी ने कहा, ‘हम परिचालन शुरू करने की उपयुक्त तारीख देख रहे हैं. परिचालन, तकनीक और बाजार की दृष्टि से हम कामकाज शुरू करने के लिए तैयार हैं.’ उन्होंने कहा कि उसकी पूरी प्रणाली की जांच के बाद रिजर्व बैंक से अनुमति मिलने की पुष्टि की है. बस इसे शुरू करने की अंतिम मंजूरी रिजर्व बैंक से मिलना बाकी है.
बैंक के शुरू होने की तारीख तय नहीं
संचार मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत अगस्त में हो सकती है. बैंक का कामकाज शुरू होने की तिथि के बारे में पूछे जाने पर सेठी ने कहा, ‘यह जल्द ही होने वाला है.’ सभी 650 ब्रांचेज जिलों में छोटे पोस्ट ऑफिसेस कनेक्ट होंगी. आईपीपीबी ब्रांच और सभी एक्सेस प्वाइंट पोस्ट नेटवर्क से लिंक होंगे. करीब 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं. इनमें से 1.3 लाख ब्रांच ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. इस तरह, 1.55 लाख ब्रांच के साथ इंडिया पोस्ट भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क बन जाएगा.
क्या मिलेगा फायदा
पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बैंकिंग सर्विस शुरू होने से खाताधारक अपने अकाउंट से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस में कुल 34 करोड़ बचत खाताधारक हैं. इनमें से 17 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट्स हैं. बाकी बचत खातों में मंथली इनकम स्कीम और रेकरिंग डिपॉजिट शामिल हैं.
जानना जरूरी है: छोटी योजनाओं पर घटकर अब कितना हो गया है ब्याज?
ऐप से भी पेमेंट का मिलेगा ऑप्शन
खाताधारकों को अपने आईपीपीबी अकाउंट से सुकन्या समृद्धि, रेकरिंग डिपॉजिट, स्पीड पोस्ट जैसे प्रोडक्टस के लिए पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा, आईपीपीबी जल्द ही मर्चेंट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा, जो कि उसके कमस्टर्स का पेमेंट ऐप के जरिए कर सकेंगे. आईपीपीबी जल्द ही अपना ऐप बेस्ड पेमेंट सिस्टम लाएगा. इसके जरिए ग्रॉसरी, टिकट आदि का पेमेंट हो सकेगा.