INDvsENG: दादा ने सुझाया पहले टेस्ट का टॉप आर्डर, इन बल्लेबाजों को किया बाहर
publiclive.co.iN [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम के एडबेस्टन में बुधवार को शुरू होने जा रहा है. टीम प्रबंधन के सामने इस मैच के लिए अंतिम 11 का चुनाव एक बड़ी चुनौती है. यह चुनौती टीम इंडिया के टॉप आर्डर, मध्य क्रम, तेज गेंदबाजी और स्पिनर्स लगभग हर विभाग में है. एक तरफ टीम इंडिया के कोच रवि विराट अभी टीम के टॉप ऑर्डर के चयन को लेकर कुछ भी बताना नहीं चाहते हैं वहीं टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी पसंद के टॉप तीन बल्लेबाजों का चयन किया है.
टीम इंडिया के टॉप आर्डर का चयन तभी से चर्चा में है जबसे शिखर धवन टेस्ट सीरीज से पहले एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में बुरी तरह से नाकाम रहे. पहले टेस्ट के लिए सलामी बल्लेबाजी तो मुरली विजय का चयन तो पक्का ही माना जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया में दूसरे सलामी बल्लेबाज की समस्या है. इस जगह के नियमति खिलाड़ी शिखर धवन इस समय सबसे खराब फॉर्म में हैं. शिखर एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हुए थे. हालांकि टी20 और वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा लेकिन वे बड़ी पारी खेलने में तो नाकाम रहे ही. सौरव ने इन सभी बातों और चुनौतियों पर खुल कर बात की और बताया की टॉप तीन बल्लेबाज कौन और क्यों होना चाहिए.
सबसे पहले सौरव ने साफ किया है कि वे शिखर धवन को अभी टीम इंडिया में पहले टेस्ट के लिए शामिल करना ठीक नहीं होगा. गांगुली ने कहा कि शिखर एक बेहतर वनडे खिलाड़ी हैं जबकि उनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, खास तौर पर विदेशी पिचों पर. धवन शिखर दक्षिण अफ्रीका के दौरे में भी केवल एक मैच में दो पारियों कुल 32 रन ही बना सके. इसके अलावा उनका इंग्लैंड में पिछला रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है.
गांगुली का कहना है कि धवन ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 22.06 के औसत से रन बनाए हैं. जबकि इंग्लैंड में तो यह 20.33 ही है. “मैं चाहुंगा कि टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और मुरली विजय सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल हों. शिखर धवन बढ़िया वनडे खिलाड़ी हैं, और उनका वनजे में ठीक प्रदर्शन भी रहा है, लेकिन जब वे विदेशी पिचों पर टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज करते हैं, तो उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, चाहे वह दक्षिण अफ्रीका हो, ऑस्ट्रेलिया हो या कि इंग्लैंड. गांगुली ने कहा. सौरव ने माना कि धवन ने घरेलू टेस्ट मैचों में खुद को जरूर साबित किया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन उनपर क्या फैसला लेता है.
वहीं मुरली विजय का इंग्लैंड में बढ़िया रिकॉर्ड रहा है. एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी मुरली विजय ने एक अर्धशतक लगाया था जबकि उनके अलावा शीर्ष क्रम पूरी तरह से नाकाम रहा था. इसके अलावा मुरली विजय ने टीम इंडिया के पिछले इंग्लैंड दौरे के पहले मैच में ही शानदार 146 रनों की पारी खेली थी इसके बाद दो अर्धशतक भी लगाए थे. सौरव का कहना है. “मैं टेस्ट सीरीज में ओपनर्स के लिए मुरली विजय और केएल राहुल के साथ जाना चाहुंगा. ”
केएल राहुल की तारीफ पहले ही कर चुके हैं सौरव
सौरव इससे पहले भी केएल राहुल की तारीफ कर चुके हैं. केएल राहुल ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था. इसके बाद अभ्यास मैच में भी 58 रनों की पारी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हुए उन्होंने टेस्ट टीम में अपना दावा मजबूत किया था. विराट कोहली केएल राहुल को काफी पसंद भी कर रहे हैं. राहुल के चुने जाने की अब उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं.
चेतेश्वर पुजारा भले ही अप्रैल से ही इंग्लैंड में रहते हुए कुछ खास नहीं कर पाएं हों लेकिन विराट कोहली उन्हें हटाने की स्थिति में बिलकुल नहीं होंगे. विराट उनके करियर रिकॉर्ड को देखते हुए तीन नंबर के स्थान पर उन्हें ही भेजना चाहेंगे. विराट के पास के पुजारा का विकल्प भी नहीं है. हालाकि पुजारा का इंग्लैंड में पुराना रिकॉर्ड भी कोई बहुत अच्छा नहीं हैं. लेकिन विराट पुजारा पर दांव छोड़ भी नहीं सकते. पुजारा ने एसेक्स के खिलाफ 1 रन और 23 रन बनाए थे.
पुजारा का भी पहले टेस्ट में होना मुश्किल
पुजारा के बारे में सौरव ने कहा, पुजारा का इस सत्र में यार्कशायर के साथ समय अच्छा नहीं रहा, लेकिन केवल इसी आधार पर ही मुझे नहीं लगता कि वे टीम इंडिया में अंतिम 11 के फिट हो पाएंगे. मैं देख सकता हूं कि पुजारा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्योंकि टीम को बल्लेबाजी क्रम सही चाहिए.” हालांकि गांगुली ने पुजारा और धवन की तुलना करने पर पुजारा को बेहतर बताया, उन्होंने कहा दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट में पुजारा ने अर्धशतक लगाया था. उनके नाम दक्षिण अफ्रीका में एक शतक भी है.