आमिर खान से इमरान खान पर पूछा सवाल, तो Zee मीडिया रिपोर्टर के साथ बॉडीगार्ड ने की बदसलूकी
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली: सेलिब्रिटीज के बॉडीगार्ड्स का गर्म तेवर कोई नई बात नहीं है. आमिर खान के बॉडीगार्ड्स का रवैया भी इससे कुछ अलग नहीं है. पाकिस्तानी प्राइम मिनिस्टर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में आमिर खान को इन्वाइट किया गया है. इस खबर के आने के बाद ZEE मीडिया की टीम आमिर खान की प्रतिक्रिया जानने उनके घर पहुंची. मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर से तकरीबन सुबह 11:45 के आस-पास आमिर की गाड़ी निकली. उस वक्त हमने आमिर से इस शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर प्रतिक्रिया जाननी चाही. इसपर आमिर सिर्फ हाथ हिला कर आगे निकल गए. देश के लिए बड़ी खबर होने की वजह से हमारी टीम ने आमिर खान की गाड़ी को फॉलो किया. बीच में कोशिश की जिसके बाद बॉडीगार्ड्स ने ZEE मीडिया की टीम के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें धमकाया भी. इतना ही नहीं कैमरा तोड़ देने की बात भी की.
आमतौर पर कई बार अलग-अलग विषयों पर सेलेब्रिटीज के रिएक्शन लेने के लिए उन्हें फॉलो करना पड़ता है और ऐसे में चाय से ज्यादा केतली गरम की कहावत पर यह बॉडीगार्ड्स खरे उतरते नजर आते हैं. बीच सड़क गाड़ी रोककर उनके सिक्योरिटी गार्ड ने न सिर्फ जी मीडिया के साथ बदसलूकी की, बल्कि देश के चौथे स्तंभ और सवाल पूछने का काम करने वाले पत्रकारों पर फिर एक बार उंगली उठाई है.
…तो क्या आमिर खान जाएंगे पाकिस्तान? इमरान खान से 5 साल पहले किया था ये वादा
(उन्होंने कहा मेरे काम के बीच आने का नहीं. कैमरा फोड़ देने का जब मैंने खुद उनसे पूछा कि आप कैमरा क्यों तोड़ेंगे तो उन्होंने कहा आप हमारे काम के बीच में मत आइए). हालांकि आमिर खान ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उनके बाउंसर और सिक्योरिटी टीम के द्वारा की गई बदसलूकी के बाद आमिर से न सिर्फ प्राइम मिनिस्टर इमरान खान बल्कि उनके अपने ही बॉडीगार्ड द्वारा की गई बदसलूकी पर भी हमें प्रतिक्रिया चाहिए.