इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 62 गेंद में जड़ दिए 237 रन, बना दिया नया रिकॉर्ड
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली : इंग्लैंड में खेली जा रही शैफील्ड मिडवीक लीग में एक बल्लेबाज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे आने वाले दिनों में बल्लेबाजों के लिए छू पाना कतई आसान नहीं होगा. माइक सिंपसन नाम के इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 30 छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने 9 चौके जड़े. इस तरह से देखा जाए तो उन्होंने सिर्फ छक्कों से ही 180 रन अपने खाते में जोड़ लिए. सिंपसन ने इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया.
शैफील्ड मिडवीक लीग में गुरुवार को शेफील्ड कॉलेजिएट और खान टीम के बीच मैच खेला गया. लेकिन ये मैच हमेशा के लिए माइक सिंपसन के नाम दर्ज होकर रह गया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में शतक पूरा कर दिया. 40 गेंदों में सिंपसन ने 150 रन पूरे कर लिए. 50 गेंद में सिंपसन ने दोहरा शतक जड़ दिया. मैच में उनके तेवर एक पल के लिए भी हल्के नहीं पड़े.
ये मैच 16 ओवर का था. मैच खत्म होने तक सिंपसन ने 62 गेंदों में 237 रन बना डाले. ये सिंपसन की विस्फोटक पारी का ही कमाल था कि शेफील्ड की टीम ने 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 304 रन बना डाले. सोशल मीडिया पर सिंपसन की इस पारी ने तहलका मचा दिया. किसी ने उसे असाधारण बताया तो किसी ने उसे मेंटल कहा. हालांकि खुद सिंपसन ने कहा, उन्हें इस पारी को खेलने में मजा आया.