मप्र: प्रदेश में कमजोर हुआ मॉनसून, बदल छाते हैं लेकिन बरसते नहीं
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH
SINGH]
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह बदली छाने और हवा चलने से मौसम सुहावना बन गया है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम की दिशा बिहार और उत्तर प्रदेश की ओर होने के कारण राज्य में बारिश कमजोर पड़ गई है. यही कारण है कि राज्य में बादल छाते हैं मगर बरसते नहीं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं.
MP: प्रदेश से हटी मॉनसून की बारिश, यूपी में छाए आफत के बादल
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 25.4 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 33.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा