जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसला, सभी यात्री सुरक्षित
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली: रियाद से मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरते समय रनवे पर फिसल गया. हालांकि घटना में किसी हताहत नहीं हुआ है. इस विमान में करीब 150 लोग सवार थे . एयरलाइन ने यह जानकारी दी. एयरलाइन ने एक ट्वीट में बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और किसी को कोई चोट पहुंचने की खबर नहीं है.
घटना की वास्तविक वजह जानने के लिए जांच की जा रही है. एयरलाइन ने बताया, ‘‘ हमारा 9W523 विमान 142 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों के साथ तीन अगस्त को रियाद से मुंबई जा रहा था . वह उड़ान नहीं भर सका और रियाद एयरपोर्ट पर रनवे से हट गया . हमारे सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित है.’’