वीरेंद्र सहवाग का दिखा ‘भूलभुलैया’ अवतार, लोग बोले- वीरू बाबा की जय
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SINGH]
नई दिल्ली. भारत के धाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे साधु के भेष में नजर आ रहे हैं. सहवाग ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ लिखा, ‘अर्जी हमारी, मर्जी आपकी! मेरा अशीर्वाद सदा है टीम इंडिया के साथ #जय भोले.’
दरअसल, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें वीरू पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथों व गले में रुद्राक्ष की माला और शरीर पर ‘ऊं नम: शिवाय’ प्रिंट के वस्त्र धारण किए हुए हैं.
अक्षय कुमार से तुलना
वहीं, कुछ लोग लोगों ने वीरेंद्र सहवाग को इस अंदाज में देख उनकी तुलना बॉलीवुड फिल्म ‘भूलभुलैया’ के किरदार अक्षय कुमार से कर दी है. उनके प्रशंसकों ने सलाह दी है कि आपको ‘भूलभुलैया पार्ट-2’ फिल्म कर लेनी चाहिए. आपको बता दें कि 2007 में रिलीज हुई भूलभुलैया एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार ने एक मनोवैज्ञानिक का किरदार निभाया था.
ट्विटर पर भी शेयर
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी यही फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘गुरू करना जान कर, पानी पीना छानकर. जय भोले! जय श्री राम! जय बजरंगबली!’
लोग बोले- वीरू बाबा की जय
अपने पसंदीदा क्रिकेटर को इस साधु-जोगी वाले अंदाज में देखकर सहवाग के प्रशंसकों ने भी मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं.