पुलवामा में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
publiclive.co.in [EDITED BY SIDDHARTH SING]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को उसके घर से अगवा कर लिया और फिर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार रात को पुलवामा के मुर्रान इलाके में आतंकवादियों ने गुलजार अहमद भट को उनके घर से अगवा कर लिया.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में भट का गोली से छलनी शव बरामद किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है कि इस घटना में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन के स्थानीय आतंकवादियों जहूर ठोकर और शौकत डार का हाथ है.
बता दें कि श्रीनगर के बटमालू इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. आतंकियों की ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी की गई. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था और वहां तलाशी अभियान चलाया था. जानकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को गोली लगी है.
इसमें परवेज नामक एक कांस्टेबल शहीद हो गया. साथ ही तीन जवान घायल हुए. जानकारी के मुताबिक बटमालू में मुठभेड़ के बाद सभी आतंकी फरार हो गए थे. पुलिस ने इलाके से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए इन लोगों के पास से विस्फोटक बरामद हुआ है.